सीटीईटी के लिए अधिसूचना CBSE ने जारी की, परीक्षा शहर का आवंटन ‘पहले आओ पहले पाओ’ से
CTET 2022 Notification Released: सरकारी शिक्षक भर्ती के इच्छुक सीटीईटी परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के 16वें संस्करण यानि सीटीईटी 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन को आज यानि वीरवार, 20 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर जारी किया गया। सीबीएसई सीटीईटी 2022 अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट - ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के दौरान विभिन्न घोषित तारीखों पर किया जाएगा।
CTET 2022 Notification: सीईटी के लिए आवेदन 31 अक्टूबर से, जानें शुल्क
इसके साथ ही, सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 24 नवंबर 2022 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। हालांकि, इसके बाद उम्मीदवार निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान अगले दिन यानि 25 नवंबर 2022 की दोपहर 15.30 बजे तक कर सकेंगे। सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 के लिए एक पेपर हेतु 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये निर्धारित किया है। हालांकि, आरक्षित श्रेणियों (एससी, एसटी और दिव्यांग) के उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये है।
CTET 2022 Notification: सीईटी के लिए परीक्षा शहर का आवंटन 'पहले आओ पहले पाओ' से
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 के लिए परीक्षा शहर का आवंटन ‘पहले आओ और पहले पाओ’ के आधार पर किए जाने की घोषणा सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन में की है। इसका अर्थ है कि यदि उम्मीदवारों को घोषित परीक्षा शहरों की सूची में से पसंद की एग्जाम सिटी चाहिए तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द कर लेना चाहिए। उम्मीदवारों को परीक्षा शहर का चुनाव सीटीईटी 2022 अप्लीकेशन के दौरान करना होगा। साथ ही, यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा शहर के चुनाव के बाद फीस का भुगतान करता है और उसे वह शहर अधिकतम संख्या पूरी हो जाने के कारण आवंटित नहीं होती है तो उम्मीदवार को भुगतान किया गया पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए सीटीईटी 2022 नोटिफिकेशन देखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें