बरेली में फर्जी प्रपत्रों से नौकरी पाने वाले सहायक अध्यापक खिलाफ प्राथमिकी, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
Bareilly Teacher News : बरेली में कूटरचित प्रपत्रों के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी हथियाने वाले बर्खास्त शिक्षक के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, प्रयोग करने की धाराओं में बहेड़ी पुलिस ने प्राथमिकी लिखी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार के शिकायती पत्र पर बहेड़ी पुलिस ने यह कार्रवाई की गई। आरोपित मो. शाहरुख अरबाज बहेड़ी के मोहल्ला टांडा कस्बा में तैनात था।
बीएसए विनय कुमार के मुताबिक, मो. शाहरुख अरबाज प्राथमिक विद्यालय लखीमपुर विकासखंड बहेड़ी में तैनात था। 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के तहत आरोपित का चयन सहायक अध्यापक के लिए हुआ था। नियुक्ति के उपरांत शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की जांच शुरू की गई।
जांच में पाया गया कि आरोपित शाहरुख ने हाईस्कूल का जो प्रमाण-पत्र लगाया था, उसका रोल नंबर जांच में प्रदर्शित ही नहीं हुआ। इंटरमीडिएट का प्रमाण-पत्र मो. कुर्बान अली के नाम पर मिला। इस पर आरोपित को विभाग की ओर पांच अगस्त 2021 को नोटिस दिया गया।
नोटिस का आरोपित की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी गई रिपोर्ट में भी अंकपत्रों में भिन्नता की बात सामने आई। आरोपित को आठ नंवबर 2021 को दोबारा नोटिस जारी किया गया। इस पर आरोपित ने 15 नंवबर 2021 को स्पष्टीकरण दिया लेकिन, वह संतोषजनक नहीं पाया गया। इसी के बाद 16 नवंबर 2021 को आरोपित की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गईं।
बिना सूचना रहा अनुपस्थित, होगी वसूली
बीएसए ने बताया कि आरोपित ने 17 अक्टूबर 2020 को कार्यभार ग्रहण किया। 17 अक्टूबर से नौ नंवबर 2021 तक विद्यालय में कार्यरत रहा। इसके बाद 10 नवंबर से 16 नंवबर तक बिना सूचना अनुपस्थिति रहा। आरोपित ने तैनाती के समय से 30 जून 2021 तक तीन लाख 62 हजार 753 रुपये वेतन के रूप में लिये। लिहाजा, अब प्राथमिकी लिखे जाने के बाद आरोपित पर ना सिर्फ गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। साथ ही लिये गए वेतन की वसूली भी की जाएगी।
शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की जांच में आरोपित का फर्जीवाड़ा सामने आया था। उसी आधार पर उसे बर्खास्त कर दिया गया था। कूटरचित दस्तावेज बनाने व उपयोग पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई है। - विनय कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी
शिकायती पत्र के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है। आरोपित की तलाश में टीम जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - डा. दीपशिखा अहिबरन सिंह, सीओ बहेड़ी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें