CTET 2022 : जानिए नोटिफिकेशन जारी होने में अभी होगी कितनी देर, अब तक परीक्षा में हुए हैं कौन से बदलाव
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए अभ्यर्थी बेसब्री से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में से एक है और इसमें हर बार 30 से 35 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। इस साल CTET का आयोजन दिसंबर के महीने में किया जाना है। CBSE द्वारा इस संबंध में दी गई जानकारी के मुताबिक CTET 2022 का आयोजन दिसंबर के महीने में ऑनलाइन मोड में किया जाएगा और अभ्यर्थियों से इसमें 20 भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से जुड़े अपडेट्स के लिए CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए।
नोटिफिकेशन जारी होने में अभी होगी कितनी देर :
CTET 2022 के नोटिफिकेशन को लेकर CBSE ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। इस परीक्षा को लेकर CBSE के तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए अब नोटिफिकेशन जारी होने में ज्यादा देर नहीं होगा। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है और इसे अगले कुछ दिनों के भीतर जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के नोटिफिकेशन तथा आवेदन प्रक्रिया की तारीखों से जुड़े अपडेट्स के लिए CTET और CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
इस परीक्षा में हुए हैं कौन से बदलाव :
पिछले कुछ सालों में CTET में काफी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं और यह परीक्षा अब काफी बदल गई है। हालांकि इस बार भी CTET का आयोजन लगभग पिछले साल के CTET की ही तरह होगा। गौरतलब है कि CBSE ने CTET में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में पिछले साल से थोड़ा बदलाव किया है। पिछले साल हुए बदलावों के बाद अब इसमें नई शिक्षा नीति के मुताबिक तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अलावा पिछले साल से CTET का आयोजन भी ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन तरीके से किया जा रहा है और इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी। वहीं CTET की डिग्री को भी अब पूरे लाइफटाइम के लिए मान्य कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें