गोरखपुर: विद्यालय परिसर में भरा था बारिश का पानी, डूबने से मासूम की मौत
गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल इलाके के कजाकपुर में स्थित एपेक्स एकेडमी परिसर में बुधवार सुबह एक जगह एकत्रित बरसात के पानी में डूबने से तीन साल की बच्ची दृष्टि शुक्ला की मौत हो गई। परिजनों को प्रबंधक ने बताया कि बच्ची को चोट लगी है।
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में पता चला कि डूबने से बच्ची की मौत हुई है। परिजनों ने शव को प्रवाहित कर दिया और स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल के कजाकपुर निवासी जगदीश नारायण शुक्ला की बड़ी बेटी स्कूल में पढ़ती है। बुधवार की सुबह बड़ी बेटी के साथ ही छोटी तीन साल की दृष्टि भी चली गई थी। पिता जगदीश का कहना है कि वहां पर स्टॉफ व प्रबंधक ने कहा कि रहने दीजिए, बच्चे की देखभाल कर लेंगे।
दोपहर में बताया गया कि बच्ची को चोट लग गई है। प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया गया। अस्पताल जाकर जानकारी ली गई तो मालूम हुआ कि इस नाम का कोई मरीज ही नहीं आया है है। कुछ देर बाद बच्ची का शव थमा दिया गया। शव को परिजनों ने नदी में प्रवाहित कर दिया।आजाद नगर चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधक से पूछताछ की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें