बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में एनजीओ करेंगे मदद, राष्ट्रीय स्तर चल रही है तैयारी
बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में अब गैर सरकारी संगठन मदद करेंगे। इसके लिए बड़े एनजीओ को राष्ट्रीय स्तर पर बैठक के लिए बुलाया जाएगा और उनकी मदद ली जाएगी। सभी शिक्षक संकुल के सदस्यों को अपने स्कूलों को जुलाई 2023 तक निपुण स्कूल बनाना है। इसके लिए एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित एनजीओ को पत्र भेजा गया है।
महानिदेश स्कूल शिक्षक विजय किरन आनंद ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलों को निर्देश भेजा है कि शिक्षक संकुल की बैठकों में इनके प्रतिनिधियों को बुलाकर यथासंभव मदद ली जाए। इसमें श्री अरबिन्दो सोसाइटीए सम्पर्क फाउण्डेशन, प्रथम एजूकेशन फाउण्डेशन, अमेरिकन इण्डिया फाउण्डेशन, साइट सेवर्स इण्डिया, शिव नादर फाउण्डेशन, फाउण्डेशन टू एडूकेट गर्ल्स, ग्लोबली रूम टू.रीड, आईपीई ग्लोबल सीकेडी, फोस्टर एण्ड फोर्ज फाउण्डेशन, इण्डिया एजूकेशन कलेक्टिव एनजीओ के प्रतिनिधि मदद करेंगे। शिक्षक संकुल के सदस्यों को अपने स्कूलों को निश्चि समय सीमा स्कूलों को निपुण बनाना है।
राज्य के 4400 एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) और 41 हजार शिक्षक संकुल के अध्यापकों को जुलाई 2023 तक स्कूलों को निपुण बनाना है। हर शिक्षक संकुल में पांच अध्यापक शामिल हैं। निपुण बनाने के लिए कक्षा एक से तीन तक के लिए भाषा व संख्या की निपुण तालिका जारी कर दी गई है। अध्यापकों द्वारा निपुण की घोषणा करने पर थर्ड पार्टी असेसमेंट करवाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें