Free Coaching by Delhi Govt : जेईई, नीट की निशुल्क कोचिंग के पंजीकरण का आखिरी दिन आज
Free Coaching by Delhi Govt : मुख्यमंत्री अति प्रतिभाशाली बच्चे कोचिंग योजना के तहत नीट/जेईई की परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग को लेकर इच्छुक छात्र सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के लिए 31 अक्तूबर तक पंजीकरण कर सकेंगे। स्कूल प्रमुख शिक्षा निदेशालय की www.edudel.nic.in वेबसाइट पर जाकर छात्रों का खुद पंजीकरण करेंगे। पहले इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2022 कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री अति प्रतिभाशाली बच्चे कोचिंग योजना के तहत सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं और 11 वीं के विज्ञान विषय के छात्र परीक्षा के योग्य है। इसमें सीईटी के तहत नीट और जेईई की निशुल्क कोचिंग के लिए कक्षा नौवीं के 150 छात्रों का चयन होगा। जिसमें 100 छात्रों को जेईई और 50 छात्रों को नीट परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। जबकि 11 वीं कक्षा से भी 150 छात्र चयनित किए जाएंगे। इसमें भी 100 छात्र जेईई और 50 नीट परीक्षा के लिए चयनित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें