Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

MBBS, BDS एडमिशन : नीट फर्स्ट राउंड काउंसलिंग में शामिल छात्रों के लिए अहम नोटिस जारी


 

MBBS, BDS एडमिशन : नीट फर्स्ट राउंड काउंसलिंग में शामिल छात्रों के लिए अहम नोटिस जारी

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट यूजी 2022 के पहले राउंड के तहत नामांकन कम रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गयी है। पहले राउंड में शामिल छात्रों के लिए एमसीसी ने महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। एमसीसी ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड के लिए पंजीयन किया है, वे एक नवंबर की शाम पांच बजे तक पहले राउंड की सीट को छोड़ सकते हैं, जिसके बाद उस सीट को राउंड -2 का हिस्सा माना जाएगा। इसके अलावा, फर्स्ट राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवार जो न तो सेकेंड राउंड में भाग लेते हैं और न ही पहले राउंड की सीट को छोड़ेंगे, उन्हें निर्धारित समय के बाद सेकेंड राउंड का हिस्सा माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमसीसी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

इस प्रकार समझें प्रक्रिया 

यदि उम्मीदवार सेकेंड राउंड में अपग्रेडेशन के लिए सहमति देता है, सेकेंड राउंड काउंसलिंग में भाग लेता है, लेकिन अपग्रेड नहीं किया जाता है, तो वह सेकेंड राउंड में आवंटित सीट से इस्तीफा नहीं दे सकता है और उसे सीट बरकरार रखनी होगी। ऐसे मामले में सेकेंड राउंड के नियम लागू होंगे क्योंकि उम्मीदवार ने विकल्पों का प्रयोग किया है और सेकेंड राउंड में भाग ले सकते हैं। सेकेंड राउंड में उम्मीदवार को अपग्रेड नहीं करने पर इस्तीफे का कोई विकल्प नहीं है।

फर्स्ट राउंड में शामिल हुए उम्मीदवार जो न तो सेकेंड राउंड में भाग लेते हैं और न ही फर्स्ट राउंड की सीट से इस्तीफा देते हैं, उन्हें निर्धारित समय के बाद सेकेंड राउंड का हिस्सा माना जायेगा। इसलिए, जो उम्मीदवार फर्स्ट राउंड की अपनी सीट से इस्तीफा देना चाहते हैं, उन्हें सेकेंड राउंड शुरू होने से पहले एक नवंबर शाम पांच बजे तक ऐसा करना होगा।

दो से सात नवंबर तक कर सकते हैं पंजीयन

एमसीसी ने फर्स्ट राउंड में करीब 22,788 उम्मीदवारों को सीट आवंटित की थी। सेकेंड राउंड के लिए काउंसिलिंग व पंजीयन और फीस पेमेंट दो से सात नवंबर तक करना होगा। छात्र तीन से आठ नवंबर तक च्वाइस फिलिंग व लॉकिंग कर सकते हैं। सीट आवंटन की प्रक्रिया नौ से 10 नवंबर तक होगी। आवंटन रिजल्ट 11 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। नामांकन कम रिपोर्टिंग 12 से 18 नवंबर तक कर सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें