NEET : MBBS व BDS में दाखिले के लिए नीट राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें अहम तिथियां
NEET UG Counselling 2022 : मेडिकल काउंसिलंग कमिटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट mcc.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकता है। जिन स्टूडेंट्स को सीट अलॉट हुई है, उन पात्र छात्रों को 21 अक्टूबर दो बजे से 28 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। इससे पहले एमसीसी ने गुरुवार को सीट अलॉटमेंट का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट में किसी भी तरह की खामी दिखने पर स्टूडेंट्स तुरंत उसे आज सुबह 8 बजे तक डीजीएचएस के एमसीसी को बता सकते थे।
एमसीसी ने कहा है कि उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट रिजल्ट और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही अलॉट किए गए मेडिकल कॉलेज में पहुंचें। आपको बता दें कि एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग चार राउंड में कराएगा- ऑल इंडिया कोटा राउंड 1, ऑल इंडिया कोटा राउंड 2, मॉप अप राउंड और ऑल इंडिया स्ट्रे वैकेंसी राउंड।
नीट यूजी काउंसलिंग 2022: महत्वपूर्ण तिथियां
- प्रोविजनल आवंटन परिणाम- 20 अक्टूबर, 2022
- फाइनल सीट अलॉटमेंट परिणाम - 21 अक्टूबर, 2022
- अलॉट की गईं सीटों के लिए रिपोर्टिंग - 21 अक्टूबर 2 बजे से शुरू होगी।
- रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि - 28 अक्टूबर, 2022 ।
- राउंड 2 रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर, 2022 से शुरू होगा।
15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे तथा अन्य मेडिकल कॉलेजेस की मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों की जो भी सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनके लिए एमसीसी तृतीय काउंसलिंग (मॉपअप राउंड) आयोजित करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें