UGC, AICTE ने सरदार पटेल की जयंती पर एकता दौड़ आयोजित करने को कहा
यूजीसी एवं एआईसीटीई ने देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेजों एवं संबद्ध संस्थानों से कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 25-31 अक्टूबर तक शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की सक्रिय हिस्सेदारी से एकता दौड़, बाइक रैली, वाद-विवाद, क्विज एवं अन्य प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करें।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सचिव प्रो. रजनीश जैन तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार ने 20 अक्टूबर को सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यो को इस संबंध में पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को 'एकता दिवस' मनाते हें ।सरदार पटेल को सर्वोच्च देशभक्ति, मजबूत इच्छा शक्ति और दृढ़ इरादों के लिये जाना जाता है।
पत्र के अनुसार, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25-31 अक्टूबर 2022 तक एक सप्ताह का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाए जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल की देशभक्ति, उनकी शिक्षा और मूल्यों को सम्मान प्रदान करने के लिये सभी की सक्रिय हिस्सेदारी हो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें