Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

SBI में CBO की बंपर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए निकलीं 1422 वैकेंसी, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग



 SBI में CBO की बंपर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए निकलीं 1422 वैकेंसी, नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

SBI CBO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एसबीआई में सीबीओ के कुल 1422 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 1400 पद रेगुलर वैकेंसी के हैं और 22 पद बैकलॉग वैकेंसी के। इन पदों के लिए आज 18  अक्टूबर 2022 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2021 है। ऑनलाइन फीस का भुगतान 26 दिसंबर तक किया जा सकेगा।

योग्यता

किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।

आयु सीमा 

21 से 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 30 सितंबर 2001 के बाद और 1 अक्टूबर 1992 से पहले ना हुआ हो। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां 

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि - 18 अक्टूबर 2022

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 7 नवंबर 2022

परीक्षा के एडमिट कार्ड - नवंबर / दिसंबर 2022

परीक्षा तिथि - 4 दिसंबर (संभावित)

सैलरी 

बेसिक पे 36,000/ से शुरुआत होगी। ( 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 ) , डीए, एचआरए, सीसीए, मेडिकल व अन्य भत्ते भी। 

चयन 

ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू ।

एग्जाम पैटर्न

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में दो सेक्शन होंगे। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टव। 2 घंटे के ऑब्जेक्टिव पेपर  में 120 अंकों के 120 प्रश्न (इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे। वहीं डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग ( पत्र लेखन व निबंध ) का टेस्ट लिया जाएगा। यह सेक्शन 50 अंकों का होगा जिसके लिए 30 मिनट दिए जाएंगे। ऑब्जेक्टिव टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

कैसे होगा फाइनल सेलेक्शन 

उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू दोनों में अलग-अलग क्वालिफाई करना होगा। ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट दोनों में प्राप्त किए गए अंकों को अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के लिए इंटरव्यू में प्राप्त अकों में जोड़ा जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट नॉर्मलाइजेशन से जारी होगी। ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू को 

75:25 का वेटेज दिया जाएगा। 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन फीस

एससी, एसटी और दिव्यांग - कोई फीस नहीं

सामान्य व ओबीसी वर्ग - 750 रुपये 


Sbi Clerk RecruitmentSBI RecruitmentSarkari Naukari

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें