Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 19 अक्टूबर 2022

UPSSSC Lekhpal: अगर पीईटी में आ गए इतने मार्क्स तो आने वाली इस भर्ती में मिल सकता है आवेदन का मौका

 

UPSSSC Lekhpal: अगर पीईटी में आ गए इतने मार्क्स तो आने वाली इस भर्ती में मिल सकता है आवेदन का मौका

उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा का बहुत क्रेज है। लेखपाल की भर्ती निकलने पर 18 से 40 वर्ष तक के लाखों युवा इसके लिए आवेदन करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व प्रशासन विभाग को ग्राम लेखा अधिकारी की फसल डेटा तैयार करने, गांवों के खेतों का आधिकारिक मैप रिवाइज करने, ग्रामीण इलाकों का सर्वे करने आदि के लिए जरूरत होती है। इस पद पर 12वीं पास युवा आवेदन करने योग्य होते हैं।

 UPSSSC PET परीक्षा स्कोर वाले अभ्यर्थियों को यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। अब जबकि उत्तर प्रदेश में यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन(UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन करा लिया गया है। तो लेखपाल भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को यूपी लेखपाल परीक्षा 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यूपी में हुए लेखपाल प्रमोशन के बाद 4000 से अधिक लेखपालों के पद रिक्त हो गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही लेखपाल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। लेखपाल भर्ती से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट के लिए कैंडिडेट्स यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विजिट करते रहें। 

पीईटी में प्राप्त हुए अंक होंगे लेखपाल भर्ती के लिए महत्वपूर्ण

लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके पीईटी 2022 में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके लिए पीईटी परीक्षा में नॉर्मलाइज्ड स्कोर हासिल करना जरूरी होगा। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में यदि किसी भी श्रेणी में यदि उम्मीदवार द्वारा नॉर्मलाइज्ड कटऑफ स्कोर हासिल नहीं किया गया तो उन्हें राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा से बाहर माना जाएगा। लेखपाल भर्ती निकलने के बाद यूपीएसएसएससी द्वारा इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि आयोग द्वारा 8,085 राजस्व लेखपाल के पदों पर 2021 में लिखित परीक्षा 19 जून 2022 को ली गई थी। 

2021 राजस्व लेखपाल की ये रही थी कटऑफ 

श्रेणी------------PET-2021 कटऑफ(नॉर्मलाइज्ड स्कोर)

सामान्य वर्ग ----62.96

ओबीसी---------62.96

ईडब्ल्यूएस------62.96

अनुसूचित जाति ---61.80

अनुसूचित जनजाति----44.71

महिला-------64.74

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित ------49.84

दिव्यांगजन  ---------51.12





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें