Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 19 नवंबर 2022

प्रदेश के 1070 माध्यमिक विद्यालय बनेंगे ग्रीन स्कूल



 प्रदेश के 1070 माध्यमिक विद्यालय बनेंगे ग्रीन स्कूल

बरेली। प्रदेश के 1070 राजकीय स्कूलों को ग्रीन स्कूल में तब्दील करने के लिए ऑन ग्रिड सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। शासन ने इसके लिए यूपीनेडा को कार्यदायी संस्था नामित किया है। बरेली के 26 स्कूल भी इसमें शामिल हैं। स्कूल अतिरिक्त बिजली को बेच भी सकेंगे।

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश के स्कूलों को ग्रीन स्कूलों में तब्दील करने की कवायद शुरू हुई है। पहले चरण में 1070 राजकीय स्कूलों में ऑनग्रिड सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे। छात्रों के लिए वाईफाई, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, प्रकाश, पंखा आदि के संचालन के लिए भी बिजली की व्यापक स्तर पर आवश्यकता होती है। सोलर पैनल इसका एक बेहतर विकल्प है। राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कांत पांडे ने सभी डीआईओएस को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द पैनल की स्थापना का कार्य पूर्ण कराएं। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यूपीनेडा के जनपदीय परियोजना अधिकारी और अधीक्षण अभियंता की एक संयुक्त बैठक आयोजित होगी। उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बरेली के यह स्कूल हैं योजना में शामिल

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुली, सिमरा केशोपुर, जीजीआईसी आंवला, राजकीय हाई स्कूल ज्योति जागीर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय भदपुरा, बेबल बसन्तपुर, राजकीय हाई स्कूल अलीनगर, दलपतपुर, औरंगाबाद, शिवपुरी, जीआईसी अगरास, राजकीय हाई स्कूल नबीनगर, पालपुर कमालपुर, पंडित दीनदयाल चौबारी, जीआईसी मझगवां, समाजवादी अभिनव अतरछेड़ी, गवर्नमेंट हाई स्कूल बल्लिया, जीजीआईसी नवाबगंज, राजकीय हाई स्कूल बढ़ेपुरा, बीजामऊ, हरहरपुर मटकली, पंडित दीनदयाल त्यार जागीर, हरदासपुर, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज शेरगढ़, राजकीय हाई स्कूल बिथरी, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी अहिलादपुर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें