15 वर्षों में खत्म हो जाएंगे 40 फीसदी रोजगार :विजय किरण आनंद
दूसरे मुख्य वक्ता महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने कहा कि आने वाले 15 वर्षों में 40 फीसदी रोजगार खत्म हो जाएंगे। इनके स्थान पर जो 40 फीसदी रोजगार सृजित होंगे, उसी के लिए एनईपी लागू की जा रही है। इसमें व्यावसायिक व नवाचारी शिक्षा पर ज्यादा जोर है। उन्होंने कहा कि भविष्य में असंगठित क्षेत्र से काफी रोजगार सृजित होंगे।
उन्होंने निपुण भारत योजना, दीक्षा पोर्टल, कायाकल्प मिशन आदि पर प्रकाश डाला। शाम को मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के सुधार में जो क्रांतिकारी कदम उठाए हैं उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। अब प्रदेश के स्कूल स्मार्ट हो चले हैं, उनका कायाकल्प हो गया है, छात्रों का नामांकन बढ़ रहा है। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष जयपाल सिंह, मधुसूदन दीक्षित समेत शहर के कई स्कूलों के प्रिंसिपल व शिक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें