Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 9 नवंबर 2022

राजस्थान सीईटी : RSMSSB का नोटिस, आवेदन नहीं किया तो कांस्टेबल समेत इन 6 भर्तियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे



 राजस्थान सीईटी : RSMSSB का नोटिस, आवेदन नहीं किया तो कांस्टेबल समेत इन 6 भर्तियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे

RSMSSB CET 2022:  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि 12वीं लेवल का सीईटी ( Rajasthan CET ) छह तरह के पदों पर भर्तियों के लिए होगा- वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट । यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा। इसे देने के बाद ही वह इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर आगामी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे। 12वीं स्तर के सीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 है। नोटिस में कहा गया है कि अंतिम तिथि के बाद इन छह तरह के पदों पर भर्तियों में शामिल होने का कोई अवसर नहीं रहेगा।  

आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है। 

शैक्षिक योग्यता :

राजस्थान सीईटी 2022 सीनियर सैकंडरी लेवल के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं (10+2) पास होना जरूरी है। साथ ही कुछ पदों के लिए कम्प्यूटर डिप्लोमा भी मांगा गया है।

आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष। कांस्टेबल के लिए 18 से 24 वर्ष।

आवेदन शुल्क :

सामान्य, ओबीसी के लिए 450 रुपए। ओबीसी एनसीएल के लिए 350 रुपए और एससी, एसटी के लिए 300 रुपए देना होगा।

परीक्षा का आयोजन  18 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। आरएसएमएसएसबी सीईटी में एक पश्नपत्र होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इस पेपर के लिए कुल तीन घंटे का समय निर्धारित है और कुल  अंक 300 होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें