Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

डीयू दाखिला: काउंसिलंग राउंड-2 से 11000 से अधिक छात्रों को मिला दाखिला



डीयू दाखिला: काउंसिलंग राउंड-2 से 11000 से अधिक छात्रों को मिला दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए मेरिट सूची रविवार को देर रात जारी की। डीयू द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पहली काउंसलिंग में दाखिला ले चुके 59100 छात्रों में से 33739 छात्रों ने अपग्रेड के लिए आवेदन किया था। सीट खाली होने के बाद सोमवार शाम 5 बजे तक कुल 11649 विद्यार्थियों को अपग्रेड किया गया और इन छात्रों को सीट खाली होने की स्थिति में मनचाहे कॉलेज व कोर्स में दाखिला मिला। इसके अलावा बची सीटों पर दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए 8133 छात्रों ने आवेदन किया, जिसमें से 1868 विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया। काउंसलिंग के तहत दाखिला की अंतिम तिथि आज शाम 5 बजे से पहले है। इसके बाद कॉलेज इन आवेदन की जांच कर दाखिला की पुष्टि 2 नवंबर तक करेंगे। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 3 नवंबर शाम 5 बजे से पहले है। डीयू ने देर रात एक बजे सूची जारी की। सुबह चार बजे तक इनमें से 145 छात्रों ने पहले ही सीटें मंजूर कर ली। छात्रों के पास आवंटित सीटों को स्वीकार करने के लिए एक नवंबर तक का वक्त है। दिल्ली विश्वविद्यालय के पहले चरण के सीटों के आवंटन में 59,100 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है। पहला चरण पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय ने रिक्त सीटों को दूसरे चरण में शामिल किया है।

4 नवंबर को जारी होगी खाली सीटों की सूची

दिल्ली विश्वविद्यालय दूसरी काउंसलिंग में खाली सीटों का ब्यौरा 4 नवंबर को अपनी वेबसाइट पर डालेगा। यदि सीट बचती है तो डीयू मिड एंट्री के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू कर सकता है।

फीस न भर पाने वाले 20 छात्रों को डीयू देगा दाखिला

पहली काउंसलिंग में आने के बाद भी तकनीकी कारणों से फीस नहीं भर पाने वाले छात्रों को डीयू फिर से मौका देगा। डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि इन छात्रों के आवेदन के बाद इनके द्वारा किए गए दावों की जांच की गई और बैंक से भी पुष्टि की गई। उसके बाद इनको दाखिला का मौका दिया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें