अग्निवीर वायु 2023 के लिए आज से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, भारतीय वायु सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु 2023 के लिए ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 7 नवंबर से शाम 5 बजे से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आज शाम 5:00 बजे के बाद अग्निवीर वायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रेजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद रजिस्टर उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आयु सीमा- 27 जनवरी 2002 से लेकर 27 दिसंबर 2005 के बीच की जन्मतिथि के सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता - इंटरमीडिएट (12th) में कम से कम भौतिक, गणित और अंग्रेजी में 50% अंक प्राप्त छात्र या इंजीनियरिंग में 3 सालों का डिप्लोमा में 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक आवेदन पत्र भर सकते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन-
1. अग्निपथ भर्ती 2023 की आधिकारिक वेबसाइट जाएं।
2. होम पेज पर जाकर अग्निवीर वायु 2023 रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद अपना पूरा नाम, ईमेल, जन्मतिथि और दूसरी जानकारी भरकर डॉक्युमेंट अपलोड करें।
4.आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद उसकी एक कॉपी प्रिंट आउट कर लें।
नोटिफिकेशन से प्राप्त जानकारी के आधार पर अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2022 है। आवेदन पत्र 23 नवंबर 2022 शाम 5:00 बजे तक जमा किए जाएंगे। फॉर्म भरते वक्त सभी जानकारी को ध्यान से भरें। फॉर्म सबमिट होने के बाद दोबारा सुधार का अवसर नहीं दिया जाएगा।
AgniveerAgnipath Recruitment SchemeAgniveer Recruitment
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें