दिल्ली में भी स्कूल बंद, 5वीं तक कक्षाओं और अपर क्लासेस की आउटडोर एक्टिविटी पर रोक
Delhi NCR School Update: दिल्ली सरकार ने राजधानी के सरकारी व निजी स्कूलों में प्राइमरी (पहली से पांचवीं तक) कक्षाओं के आयोजन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही, पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के आउटडोर एक्टिविटी पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये प्रतिबंध शनिवार, 5 नवंबर 2022 से लागू होंगे। हालांकि, यह रोक कब तक लागू होगी इस सम्बन्ध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।राज्य सरकार ने यह निर्णय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के चलते लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों को बंद रखने की यह घोषणा प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के तहत आज, 4 नवंबर 2022 को की।
बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्ववारा राजधानी में जीआरएपी 4 लेवल के प्रोटोकॉल लागू करने की सिफारिश की गई है। इसके अतिरिक्त दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के आस-पास बना हुआ है जो कि बेहद खराब स्तर की श्रेणी में आता है। इन परिस्थितियों में माना जा रहा था कि दिल्ली के स्कूलों को भी खराब वायु गुणवत्ता के चलते बंद रखने व ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन पर निर्णय राज्य सरकार ले सकती है।
Delhi NCR School Update: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए 3 नवंबर को हुई थी घोषणा
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली व आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता की बेहद खराब स्थिति के चलते स्कूलों को फिलहाल बंद रखने को लेकर अपडेट आने लगे हैं। दिल्ली से सटे और एनसीआर के इलाके नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन द्वारा वीरवार, 3 नवंबर 2022 की शाम जारी आदेश के मुताबिक पहली से आठवीं तक के स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद रखा जाएगा और इस दौरान स्टूडेंट्स की पढ़ाई ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कराई जाएगी। इसी प्रकार, जिला प्रशासन द्वारा सीनियर कक्षाओं यानि नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए भी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने के स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।
Delhi NCR School Update: एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी जल्द हो सकती है घोषणा
दूसरी तरफ, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य हिस्सों जैसे गाजियाबाद, गुरूग्राम, फरीदाबाद व अन्य में स्कूलों को बंद रखने या फिलहाल ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन को लेकर अभी तक कोई आदेश न तो राज्य सरकार या सम्बन्धित जिला प्रशासन द्वारा जारी नहीं किए गए हैं। हालांकि, नोएडा व ग्रेटर नोएडा में स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश के मद्देनजर माना जा रहा है कि इससे सटे गाजियाबाद में भी ऐसे आदेश आज, 4 नवंबर 2022 को दिया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें