खत्म हुआ इंतेजार, दिल्ली विश्वविद्यालय के पीएचडी व पीजी कोर्स के एनटीए ने जारी किए परिणाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है। सभी परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। प्रवेश परिक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित कराई गई थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए एनटीए ने 17,18,19, 20, 21 अक्टूबर को कंप्यूटर बेस्ड मोड के जरिए प्रवेश परीक्षा देश के कुल 38 शहरों में आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न एमसीक्यू आधारित थे।
परीक्षा में पास होने वाकई सभी उम्मीदवार अपने चयनित कोर्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर उपलब्ध जानकारी को रोजाना चेक करते रहें।
कैसे चेक करें रिजल्ट-
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in (http://www.nta.ac.in/) पर जाएं।
- उसके बाद DUET PG रिजल्ट वे लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बिर्थ डालकर लॉगिन कर लें।
- जिसके बाद view score card बटन पर क्लिक कर रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें