अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में ढिलाई पर लगभग डेढ़ करोड़ का जुर्माना
भाना के टमकौली में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के ठेकेदार के खिलाफ डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर कार्यदायी संस्था ने बड़ी कार्रवाई की है। निर्माण कार्य में ढिलाई बरतने पर ठेकेदार के खिलाफ 1.43 करोड़ का जुर्माना लगाया है। इसमें 1.18 का जुर्माना जून में लगा था। अब कुछ दिन पहले 25 लाख का और अर्थदंड लगाया गया है। स्मार्ट सिटी में कार्यरत मनीषा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ही यह काम भी संभाल रही हैं।
श्रमिकों व अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास
उप्र भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक-बालिकाओं व अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से निश्शुल्क आवासीय शिक्षा देने को गभाना के टमकौली में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के विश्व बैंक शाखा की देखरेख में स्कूल के भवन का निर्माण मेसर्स मनीषा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमटेड द्वारा कराया जा रहा है। 60 करोड़ की लागत से करीब 13 एकड़ क्षेत्रफल में एक हजार छात्र-छात्राओं की क्षमता के हिसाब से यह विद्यालय बन रहा है।
डीएम व सीडीओ ने किया था निरीक्षण
पिछले दिनों डीएम व सीडीओ ने इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया था। इसमें मौके पर काफी सुस्त निर्माण कार्य मिला था। इस पर जून में विश्व बैंक खंड की ओर से ठेकेदार के खिलाफ 1.18 करोड़ का जुर्माना लगाते हुए तेजी से काम करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक इसमें रफ्तार नहीं मिली है। ऐसे में अब 25 लाख का जुर्माना और लगा दिया है। तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें