निरीक्षण के लिए पहुंची सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक को कालेज के प्राइवेट कर्मचारी को प्रवेश नहीं करने दिया तथा परिचय पत्र मांगा।
मवाना। कृषक इंटर कॉलेज के प्राइवेट कर्मचारी ने सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू तोमर को कॉलेज के गेट पर रोक लिया और परिचय पत्र मांगा। इस पर उन्होंने एसडीएम को अवगत कराया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में सहायक डीआईओएस ने निरीक्षण किया। उन्हें उपस्थिति पंजिका में खामियां मिलीं। पुलिस के पहुंचने पर प्राइवेट कर्मचारी कॉलेज से फरार हो गया।
सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू तोमर, राजकीय इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य अनिल दत्त शर्मा के साथ कृषक इंटर कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंची। बताया कि कॉलेज में रखे गए निजी कर्मचारी ने उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया। इस पर उन्होंने डीआईओएस और एसडीएम को जानकारी दी। एसडीएम अखिलेश यादव के आदेश पर थाना पुलिस पहुंची। इसके बाद सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थिति पंजिका, टाइम टेबिल व कक्षाओं का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका में एक शिक्षक के हस्ताक्षर भी थे और अवकाश का प्रार्थना पत्र भी था।
मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद कुमार संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। दो अलग-अलग टाइम टेबिल देने पर दोनों को वह साथ ले गईं। इस संबंध में कॉलेज प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह ने कहा कि वह अवकाश पर हैं। उनको मामले की जानकारी नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें