Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 15 नवंबर 2022

स्कूली बच्चाें को डेंगू और चिकिनगुनिया से बचाने को एडवाइजरी जारी, माननी होंगी ये बातें



 स्कूली बच्चाें को डेंगू और चिकिनगुनिया से बचाने को एडवाइजरी जारी, माननी होंगी ये बातें

डेंगू और चिकनगुनिया के साथ अन्य वायरल जनित बीमारियों से बचाने के लिए स्कूलों को भी निर्देशित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पेंट के साथ पूरी बाजू की शर्ट पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव के निर्देश पर सभी प्रधानाचार्यों को इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों के साथ उससे होने वाली समस्याओं की जानकारी दी जाएगी। संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागरुकता रैलियां भी निकाली जाएंगी।

नियमित होगी सफाई

स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह स्कूल परिसर की नियमित सफाई कराएं। खुली हुई पानी की टंकियों की नियमित सफाई हो। विद्यालय परिसर व पास-पड़ोस में कहीं भी जल भराव न होने पाए, जिससे डेंगू आदि के पनपने की आशंका खत्म हो जाए। साथ ही स्कूल परिसर में बने हैंडपंप व हाथ धोने के स्थान के पास भी नियमित रूप से सफाई कराई जाएगी। एंटीलार्वा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा।

स्कूल परिसर व पास-पड़ोस को साफ-सुथरा रखने के लिए झाड़ियों का कटान किया जाएगा। जनसमुदाय का सहयोग भी लें। यदि किसी बच्चे को बुखार आए या तबीयत खराब हो, तो तत्काल उपचार का प्रबंध किया जाए और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सहयोग लिया जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें