एनसीआर के छह हजार रेलकर्मी पाएंगे प्रमोशन
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडल में कार्यरत पर्यवेक्षक कैडर के छह हजार से अधिक रेलकर्मियों को सीधी पदोन्नति का लाभ मिलेगा। रेलवे में प्रमोशन की नई नीति को केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद रेलवे बोर्ड ने इसे लागू करने का पत्र जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर पे- कमीशन जया कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर प्रमोशन की नई नीति लागू करने को कहा है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की थी कि रेलवे की नई प्रमोशन नीति के तहत 50 प्रतिशत कर्मचारियों को लेवल 7 से लेवल 8 तक प्रोन्नत करने का प्रावधान होगा। इसके अलावा लेवल -8 से लेवल 9 तक 4 सालों में गैर-कार्यात्मक ग्रेड में 50 प्रतिशत की पदोन्नति के लिए प्रावधान किया गया है। प्रमोशन पाने से वेतन में प्रतिमाह तीन से लेकर चार हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। रेलवे बोर्ड से पत्र आने के बाद एनसीआर के मंडलों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे की इस नई नीति से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी, स्टोर, ट्रैफिक कामर्शियल, पर्सनल विभाग के पर्यवेक्षकों को फायदा मिलना है। सुपरवाइजर श्रेणी के अधिकारियों को ग्रुप ए अधिकारियों के समकक्ष उच्च वेतन ग्रेड तक पहुंचने का मौका मिल सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें