कॅरियर के प्रति यूपी से ज्यादा संजीदा बिहार के युवा
प्रयागराज । सरकारी नौकरी को लेकर यूपी की तुलना में बिहार के युवा ज्यादा गंभीर नजर आते हैं। कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं की उपस्थिति पर नजर दौड़ाएं तो यही ट्रेंड दिखाई देता है। प्रयागराज स्थित एसएससी के मध्य क्षेत्र कार्यालय के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। मध्य क्षेत्र की ओर से कराई जाने वाली लगभग सभी भर्ती परीक्षाओं में यूपी की तुलना में बिहार के अभ्यर्थियों की उपस्थिति अधिक रहती है।
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी 2022 भर्ती के लिए 17 और 18 नवंबर को आयोजित परीक्षा में यूपी और बिहार में 1,70,896 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 1,18,541 अभ्यर्थियों में से 44,250 (37.33 फीसदी) जबकि बिहार में 52,355 में से 21,181 (40.46 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इसी प्रकार 14 से 16 नवंबर तक आयोजित जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 के पेपर-वन में उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 1,03,334 में से 58,299 (56.42 फीसदी) जबकि बिहार में पंजीकृत 39,683 अभ्यर्थियों में से 25,712 (64.79 प्रतिशत) शामिल हुए। कमोवेश इसी तरह की स्थिति हर भर्ती परीक्षा में रहती है।
एसएससी की भर्ती परीक्षाओं में यूपी की तुलना में बिहार के अभ्यर्थियों की औसत उपस्थित अधिक रहती है। हाल की परीक्षाओं के आंकड़ों से यह बात पुष्ट होती है। राहुल सचान, क्षेत्रीय निदेशक, एसएससी मध्य क्षेत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें