अभिभावकों ने छेड़छाड़ का आरोप लगा किया हंगामा
पढ़ाई के दौरान छात्राओं से अश्लील बातें करने से नाराज परिजनों ने सोमवार को ग्राम प्रधान के साथ विद्यालय पहुंच कर खूब हंगामा काटा। ग्राम प्रधान ने तहरीर देने के साथ ही एसडीएम को भी शिकायती पत्र दे कार्रवाई की मांग की है।
परोथी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गिरीश चन्द्र विज्ञान शिक्षक के पद पर तैनात हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के छुट्टी पर होने के कारण उनके पास विद्यालय का कार्यभार है। आरोप है कि वह कक्षा में पढ़ाने के दौरान छात्र-छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं। आरोप है कि एक छात्रा ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उससे मारपीट कर उसका नाम काटने की धमकी दी। इसकी जानकारी छात्राओं ने अपने परिजनों से की तो सोमवार को उनके परिजनों ने ग्राम प्रधान श्याम सिंह के साथा विद्यालय पहुंच गए।
आरोपी शिक्षक के दो दिनों के अवकाश पर होने के कारण वह विद्यालय में नहीं था। गुस्साए अभिभावकों ने विद्यालय में खूब हंगामा काटा। बाद में ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही एसडीएम को शिकायती पत्र दे कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, शिक्षक का कहना है कि छात्र-छात्राओं को अपने बच्चों की तरह पढ़ाते हैं। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की फर्जी हाजिरी लगाना बंद कर दी है। इससे ग्राम प्रधान रंजिश मानते हैं। उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। कोतवाल राजीव कुमार सिंह का कहना है कि ग्राम प्रधान ने तहरीर दी है। मामले की जांच करायी जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम प्रधान ने फोन पर मुझसे इस मामले की शिकायत की है। मामले की जांच करायी जाएगी। जांच में अगर शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -विवेक शर्मा, बीईओ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें