निपुण’ ने दिलाई त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं से मुक्ति, एप पर दिए जवाब तय करेंगे ग्रेड
कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निपुण लक्ष्य मूल्यांकन कार्यक्रम के चलते त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं से मुक्ति दिला दी है। अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी केवल वार्षिक परीक्षाएं ही देंगे। त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की जगह विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता का आंकलन निपुण लक्ष्य मूल्यांकन व लर्निंग आउटकम के जरिए ही होगा। इसके तहत विद्यार्थी एप के जरिए प्रश्नों के जवाब देंगे और सही उत्तरों के आधार पर उनका ग्रेड तय हो जाएगा।
फरवरी के अंत तक होगी वार्षिक परीक्षाएं
निपुण लक्ष्य मूल्यांकन के तहत शिक्षक मोबाइल व टैबलेट पर विषय संबंधी कुछ वैकल्पिक प्रश्न आएंगे। उनके जवाब विद्यार्थी बताएंगे। बच्चे द्वारा बताए गए जवाब पर सही का निशान लगाकर शिक्षक फाइनल सबमिट कर देंगे। फिर विद्यार्थी को जितने सही जवाब पर कुल अंक मिलेंगे, उससे उसकी शैक्षिक गुणवत्ता की परख हो जाएगी। केवल वार्षिक परीक्षा को ही उत्तरपुस्तिका पर कराने से बेसिक शिक्षा विभाग की स्टेशनरी व शिक्षकों का श्रम भी बचेगा। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं नवंबर के आखिरी सप्ताह में संपन्न होती थीे। अब इनको नहीं आयोजित किया जाएगा। वार्षिक परीक्षाएं फरवरी के अंत तक करानी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें