Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 नवंबर 2022

हजारों छात्रों को एक और मौका, बर्बाद नहीं होगा साल, प्राइवेट परीक्षा देने वाले स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों को राहत



 हजारों छात्रों को एक और मौका, बर्बाद नहीं होगा साल, प्राइवेट परीक्षा देने वाले स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों को राहत


कानपुर। सीएसजेएमयू के हजारों छात्रों को रविवार को बड़ी राहत मिली। प्राइवेट परीक्षा देने वाले स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं, जो फेल हो गए हैं, अब उनका अतिरिक्त साल बर्बाद नहीं होगा। वे स्नातक द्वितीय वर्ष में एक्स छात्र के रूप में सबमिशन कराकर परीक्षा दे सकेंगे। विवि ने 22 नवंबर तक ऐसे स्टूडेंट्स को परीक्षा शुल्क जमा करने व परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया है। अभी तक दोबारा प्रथम वर्ष में दाखिला लेने का दबाव पड़ रहा था।

विवि के वार्षिक परीक्षा में छात्र-छात्राएं संस्थागत के साथ प्राइवेट एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं। जिन छात्रों ने सत्र 2021 में दाखिला लिया था, उन्हें विवि ने प्रमोट कर द्वितीय वर्ष में भेज दिया। फिर इन छात्रों ने वर्ष 2022 में स्नातक द्वितीय वर्ष में परीक्षा दी लेकिन फेल हो गए। मतलब, छात्र द्वितीय के साथ प्रथम वर्ष में भी फेल हो गए। ऐसे में इन छात्रों को दोबारा प्रथम वर्ष में ही दाखिला लेना चाहिए, ऐसी तैयारी थी मगर विवि प्रशासन ने छात्रहित में फैसला लिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी मिश्र के मुताबिक सत्र 2021 के प्राइवेट छात्र इस साल एक्स के रूप में स्नातक द्वितीय वर्ष में आवेदन करेंगे। द्वितीय वर्ष में पास होने पर वह प्रमोट किए प्रथम वर्ष में भी उत्तीर्ण हो जाएंगे।

एमएससी छात्रों की समस्या जस की तस

सीएसजेएमयू से संबद्ध महाविद्यालयों के एमएससी के छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर विवि के चक्कर काट रहे हैं। हजारों की संख्या में ये वे छात्र हैं, जो एमएससी प्रथम वर्ष में फेल हो गए हैं। इनको नियमानुसार एक्स के रूप में फॉर्म भरकर परीक्षा देनी चाहिए मगर विवि ने इन छात्रों को एक्स न मानते हुए नई शिक्षा नीति के तहत दोबारा प्रथम वर्ष में दाखिला लेने का निर्देश दिया है। ऐसे में छात्रों को न सिर्फ अधिक फीस देनी होगी बल्कि जिस कॉलेज में वे पढ़ाई कर रहे हैं, वहां भी दाखिला मिलना मुश्किल होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें