CCSU Exam 2023: मात्र 25 दिनों में मुख्य परीक्षाएं कराएगा सीसीएसयू
CCSU Exam 2023 : मार्च में प्रस्तावित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं अब 50-60 दिनों तक नहीं चलेंगी। इस बार से विश्वविद्यालय मात्र 25 दिनों में मुख्य परीक्षा कराते हुए समय पर परिणाम देगा। वार्षिक बैक और सेमेस्टर परीक्षाएं अलग समय पर नहीं होंगी बल्कि एकसाथ अधिकतम 15 दिनों में पूरी कराई जाएंगी। रिजल्ट नहीं आने पर औपबंधिक (प्रोविजनली) अगले वर्ष में प्रवेश पाने वाले छात्रों से फेल होने पर तीन सौ रुपये काटे जाएंगे। इस स्थिति में छात्र पूर्व कक्षा में बतौर एक्स के रूप में शामिल हो सकेगा। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में विश्वविद्यालय ने मंगलवार को उक्त फैसला लिया।
प्रवेश में यह रहेगा नियम
विश्वविद्यालय के अनुसार परिणाम नहीं आने पर छात्र प्रथम से द्वितीय और द्वितीय से तृतीय वर्ष जबकि सेमेस्टर सिस्टम में द्वितीय से तृतीय, चतुर्थ से पंचम, षष्टम से सप्तम, अष्टम से नवम सेमेस्टर में प्रवेश पा सकेंगे। लेकिन यदि परिणाम आने पर वह फेल हो जाते हैं तो कॉलेज मात्र तीन सौ रुपये काटते हुए बाकी फीस वापस कर देंगे। इसके बाद छात्र पूर्व वर्ष एवं सेमेस्टर में बतौर एक्स शामिल हो सकेंगे।
ये निर्णय भी हुए
-परीक्षा से सात दिन पहले प्रवेश पत्र जारी होंगे।
-प्रवेश में देरी पर अतिरिक्त कक्षा चलानी अनिवार्य।
-दो लाख कॉपियों पर एक मूल्यांकन केंद्र बनेगा।
-प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र को 30 दिन में कॉपी जांचना जरूरी।
-मूल्यांकन समन्वयक नियमित शिक्षक ही बनेंगे। 15 वर्ष सेवा जरूरी।
-उप-मूल्यांकन समन्वयक भी नियमित शिक्षक ही, 10 साल सेवा जरूरी।
-सहायक मूल्यांकन समन्वयक सेलफ फाइनेंस से भी बन सकेंगे। पांच साल सर्विस
ये रहे मौजूद:
प्रो.मृदुल गुप्ता, प्रो.हरे कृष्णा, प्रो.एसएस गौरव, प्रो.एनसी लोहनी, प्रो.अंजलि मित्तल, प्रो.विजयनाथ, प्रो.मुकेश जैन, प्रो.राजीव पांडे, प्रो.वीरेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार, सहायक कुलसचिव सत्यप्रकाश, विकास कुमार, प्रेस प्रवक्ता डॉ.प्रशांत कुमार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें