CTET 2022: आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, जानें पिछले साल CTET उम्मीदवारों की संख्या
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू हुए थे, अब आवेदन की तारीख 25 नवंबर को समाप्त होने वाली है। इसके आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ने के भी चांस नहीं हैं, क्योंकि सीबीएसई पहले से ही कहता आ रहा है कि इस परीक्षा के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उम्मीदवारो को परीक्षा केंद्र का शहर दिया जा रहा है। इसलिए आवेदन की तारीख समाप्त हो इससे पहले ही आवेदन कर लें। सीटीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के लिए अभी तारीख तय नही हुई है।
सीटीईटी परीक्षा को लेकर तारीख भी जल्द तय कर दी जाएगी। एग्जाम जनवरी के शुरू या दिसंबर में हो सकता है। पिछले साल 2021 की बात करें तो पेपर 1 में 18,92,276 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे, जिसमें 14,95,511 परीक्षा में बैठे और 4,45,467 ने परीक्षा पास हुए थे। वहीं पेपर 2 में 16,62,886 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे, जिसमें 12,78,165 परीक्षा में बैठे और 2,20,069 ने परीक्षा पास की।
परीक्षा देने से पहले उम्मीदवार को यह भी पता होना चाहिए कि उम्मीदवार सीटीईटी क्वालीफाई करने के लिए 60 फीसदी अंक लाने चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को कम से कम 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है, तभी एग्जाम क्वालीफाई हुआ माना जाएगा। इसके अलावा एससी, ओबीसी, एसटी के लिए 55 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।
सीटीईटी पास करने के बाद उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और दूसरे सरकारी स्कूलों में आवेदन करने के योग्य हो जाता है। यह परीक्षा 2.5 घंटे की होती है। इसमें पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों आता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें