Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

नहीं मिल रही थी Govt Job, एग्जाम में लगातार असफल.. छात्र ने खुद को मारी गोली



 नहीं मिल रही थी Govt Job, एग्जाम में लगातार असफल.. छात्र ने खुद को मारी गोली

प्रतियोगी परीक्षाओं का मानसिक दबाव किस कदर छात्रों पर रहता है, ये बात असफलता मिलने के बाद उनके निर्णय से पता चलती है. इसी दबाव ने अब एक और स्टूडेंट की जान ले ली. कानपुर में एक छात्र ने सिर्फ इसलिए खुदकुशी कर ली क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से Competitive Exams दे रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. नाम- अजीत. उम्र- 24 साल. बताया जा रहा है कि सरकारी भर्ती परीक्षा में सफल नहीं होने से अजीत इतना हताश था कि उसने अपनी कनपटी पर पिस्टल रखकर खुद को गोली मार ली.

अजीत कानपुर (उत्तर प्रदेश) के गुजैनी अंबेडकर नगर में रहने वाले पीआरवी हेड कांस्टेबल का बेटा था. पुलिस का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन नहीं होने से अवसाद में चल रहा था और पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिस्टल भी बैलेस्टिक रिपोर्ट के लिए भेजी गई है.

4 साल से चल रहा था डिप्रेशन का इलाज

जानकारी के अनुसार पीआरवी में तैनात दीवान के 24 वर्षीय बेटे ने फौजी चाचा की पिस्टल से खुद को गोली मारकर जान दी दी. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि युवक Sarkari Exam में सेलेक्शन न होने की वजह से अवासद में था और उसका इलाज भी चल रहा था. वह सिविल सेवा परीक्षा भी दे चुका था. असफल होने पर वह तनाव में रहने लगा था. करीब चार साल से उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी चल रहा था.


अजीत के पिता शिव प्रताप यादव पनकी थानाक्षेत्र की पीआरवी 0710 में दीवान हैं. उसी मकान में शिव प्रताप के छोटे भाई आर्मी में तैनात सूबेदार का परिवार भी साथ में ही रहता है. इन दिनों वह छुट्टी पर आए हैं. सुबह-सुबह अजीत के पिता ड्यूटी पर थे. परिवार के बाकी सदस्य घर के अलग-अलग कमरों में थे. इसी बीच अजीत ने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल कनपटी पर लगाई और गोली मार ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.


घटना की सूचना पर एसीपी समेत गुजैनी थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया. एसीपी ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया. मामले की जांच की जा रही है. अभिषेक कुमार पांडेय (एसीपी, कानपुर नगर) ने बताया कि परिजनों की जानकारी के अनुसार मृतक डिप्रेशन में था क्योंकि वह प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार असफल हो चुका था. फिलहाल मामले में पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें