Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

डीजी स्कूल बने शिक्षा बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के HOD:प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश, विभागीय दायित्वों का हुआ बटवारा


 

डीजी स्कूल बने शिक्षा बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के HOD:प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश, विभागीय दायित्वों का हुआ बटवारा

यूपी कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद अब महानिदेशक स्कूल शिक्षा को विभागीय जिम्मेदारी भी सौंप दी गई हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा अब माध्यमिक शिक्षा के अधीन सभी निदेशालयों का भी काम देखेंगे और उन्हें माध्यमिक और बेसिक शिक्षा का विभागाध्यक्ष माना जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक उन्हें दोनों विभागों के सभी वित्तीय और प्रशासकीय अधिकार होंगे। डीजी स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद अब माध्यमिक शिक्षा का काम भी देखेंगे। आदेश के मुताबिक वह सभी निदेशालय के बीच निदेशकों के मध्य समन्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे और रिपोर्टों को शासन को भेजेंगे।बजट प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराना, निदेशालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृतियां, बजट आवंटन, व्यय का प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगे।

इसके अलावा सभी भर्ती प्रक्रियाएं, स्थानांतरण, सेवा संबंधी मामलों के निस्तारण, अध्यापकों के प्रशिक्षण का कैलेण्डर, ट्रेनिंग मॉड्यूल, मानव संसाधन के प्रबंधन की मॉनिटरिंग वह करेंगे।यूपी बोर्ड के कामों के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार, बोर्ड परीक्षाओं में सुधार, उनकी प्रभावी मानिटरिंग, संस्कृत शिक्षा परिषद् से संबंधित काम भी उनका कार्यक्षेत्र होगा।

माध्यमिक निदेशालय के अधीन मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों पर प्रशासनिक नियंत्रण, माध्यमिक शिक्षा के तहत मानव सम्पदा प्रणाली विकसित कराकर लागू करवाना, माध्यमिक शिक्षा के तहत विभिन्न प्रकार के आंकड़ों के लिए एकीकृत पोर्टल विकसित कराकर क्रियाशील करने जैसे काम भी डीजी स्कूल शिक्षा करेंगे। इसके अलावा निदेशक माध्यमिक की वार्षिक गोपनीय आख्या के प्रस्तावक अधिकारी भी डीजी ही होंगे। इस संबंध में जारी पहले के आदेश निरस्त कर दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें