IGNOU ने बीएड, पीएचड और बीएससी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की
दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बीएड, पीएचडी और बीएससी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू से बीएड या पीएचडी या बीएससी करने वाले अभ्यर्थी 21 नवंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी इन कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हों वे प्रवेश परीक्षा रजिस्ट्रेशन की विस्तृत जानकारी इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इग्नू की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर से 20 दिसंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं। अभ्यर्थी इग्नू में 2023 सत्र में शुरू होने वाले कोर्सों में दाखिले के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा, पीएचडी प्रवेश परीक्षा, बीएससी प्रवेश परीक्षा या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इग्नू प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन:
- इग्नू की प्रवेश परीक्षा के लिए वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए लिंक BEd, PhD, BSc entrance Test के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- एक बार आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- अब अप्लीकेशन सब्मिट होने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।
प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क - 1000 रुपए। प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें