Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

KV exam 2022: केवि दसवीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा लेंगे स्कूल, जानें कब होंगे ये एग्जाम



 KV exam 2022: केवि दसवीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा लेंगे स्कूल, जानें कब होंगे ये एग्जाम

दसवीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा स्कूलों द्वारा ली जाएगी। सभी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तिथि भी तय कर ली है। पटना जोन के ज्यादातर स्कूलों द्वारा दो बार प्री बोर्ड ली जायेगी। एक प्री बोर्ड दिसंबर और दूसरा जनवरी में होगी। दिसंबर के पहले सप्ताह में पहली प्री बोर्ड लिया जाएगा। वहीं, केंद्रीय विद्यालय द्वारा दो बार प्री बोर्ड लेने की घोषणा की गई है। एक छह दिसंबर और दूसरा प्री बोर्ड दस जनवरी के बाद आयोजित होगा। सीबीएसई प्रशासन की मानें तो प्री बोर्ड स्कूलों द्वारा आयोजित किया जाता है। हर स्कूल को प्री बोर्ड लेनी है। इसकी परीक्षा से लेकर कॉपी मूल्यांकन तक की पूरी जिम्मेवारी स्कूल की होती है।

कोरोना के कारण 2022 में बोर्ड परीक्षा नहीं हो पायी थी। ऐेसे में दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में प्री बोर्ड के अंक और स्कूल टर्म परीक्षा के अंक को आधार बनाया गया था। ऐसे में प्री बोर्ड लेना अनिवार्य है। केवि बेली रोड के प्राचार्च पीके सिंह ने बताया कि प्री बोर्ड से छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी का आकलन कर पाते हैं। चूंकि दो साल से बोर्ड परीक्षा डिस्टर्ब रही। छात्रों की तैयारी बेहतर हो, इसके लिए दो बार प्री बोर्ड लिया जाएगा।

KVS AdmissionKvsangathan.nic.inKendriya Vidyalaya Sangathan


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें