NEET PG, MBBS : नेक्स्ट परीक्षा AIIMS कराए या NMC, इस पर कंफ्यूजन, नोटिफिकेशन पर आया अधिकारियों का बयान
NEET PG , MBBS : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ( एनएमसी) बहुत जल्द नेक्स्ट एग्जाम यानी नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी। सरकार ने नेक्स्ट परीक्षा को लेकर यह एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। नेक्स्ट परीक्षा अगले साल दिसंबर माह में प्रस्तावित है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने नेक्स्ट को लेकर चल रही गतिविधियों की पुष्टि की है और कहा है कि गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया गया। सूत्रों ने दावा किया कि नेशनल एग्जिट टेस्ट का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।'
हालांकि यह परीक्षा एम्स दिल्ली कराएगा या फिर एनएमसी, इस पर अभी विचार विमर्श चल रहा है। जल्द ही इस संबंध में फैसला ले लिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि नीट पीजी 2023 अंतिम हो सकता है। इसके बाद मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले नेक्स्ट परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होंगे। नीट पीजी खत्म हो जाएगी। एमबीबीएस बैच 2019-2020 के स्टूडेंट्स को नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा।
जानें क्या है नेक्स्ट परीक्षा, कैसे इसमें मर्ज हो जाएंगी तीन परीक्षाएं
नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) शुरू होने के बाद एमबीबीएस छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी टेस्ट की मेरिट के आधार पर पीजी में प्रवेश के लिए भी मेरिट बनेगी। यानी नीट पीजी ( NEET PG ) की जरूरत नहीं रहेगी। नीट पीजी को खत्म कर दिया जाएगा। तीसरे जो छात्र विदेशों से मेडिकल की डिग्री लेकर आते हैं, उन्हें अभी अलग से एक टेस्ट ( FMGE - फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन ) पास करना होता है, लेकिन भविष्य में उन्हें भी नेक्स्ट में ही बैठना होगा। विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को FMGE परीक्षा की जगह भारतीय एमबीबीएस छात्रों के साथ नेक्स्ट परीक्षा देनी होगी। इस प्रकार कुल तीन परीक्षाएं नेक्स्ट में समाहित हो जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें