UP Constable Recruitment 2022 : भर्ती के लिए शुरू हो गया है डिजिटल आंदोलन, जानें इसकी पूरी अपडेट
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के तकरीबन 26 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अभ्यर्थी पिछले काफी समय से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड(UPPBPB) द्वारा राज्य में कॉन्स्टेबल तथा फायरमैन के 26,382 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके तहत राज्य में कॉन्स्टेबल के 26,210 तथा फायरमैन के 172 पदों पर भरे जाएंगे। UPPBPB ने इस भर्ती के लिए अभी तक नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख नहीं बताई है। हालांकि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने इस भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है और अगले कुछ सप्ताह में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
अभ्यर्थियों ने शुरू कर दिया है डिजिटल आंदोलन :
राज्य में कॉन्स्टेबल की इस भर्ती के लिए UPPBPB ने 2022 की शुरुआत में ही तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन इसके लिए अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किए जाने से अभ्यर्थी काफी उदास हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने में हो रही देर की वजह से अभ्यर्थियों ने डिजिटल आंदोलन भी शुरू कर दिया है। अभ्यर्थी ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया साइट्स पर सरकारी अधिकारियों तथा मंत्रियों को टैग करके इसके लिए जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे हैं। इस डिजिटल आंदोलन में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं और ट्वीट करके जल्द नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि नोटिफिकेशन के संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें