Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

शिक्षकों का किया सम्मान



 शिक्षकों का किया सम्मान

खाजूवाला. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत खाजूवाला द्वारा रविवार को सेवानिवृत्त तथा खाजूवाला से स्थानांतरित हो चुके शिक्षकों का सम्मान किया गया। जाट धर्मशाला में कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने की तथा मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग रहे।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश माक्कड़, जयराम मेघवाल, जगत सिंह, रमजुद्दीन तथा ओमप्रकाश सिद्ध को साफा, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही नौ शिक्षकों को इच्छित स्थानांतरित होने पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की वीरांगना निर्मला बिश्नोई का स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट किया गया।एनएमओपीएस की तहसील शाखा द्वारा पन्द्रह हजार राशि का चेक शहीद स्मारक के लिए विद्युत व्यवस्था हेतु दिया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओ द्वारा शिक्षा से सम्बंधित मुद्दों पर उदबोधन दिया गया। इसमें व्याख्याता रामनिवास बागड़िया, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड स्किम के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग, प्रधानाचार्य शक्तिप्रसून बीठू, ओमप्रकाश गोयल, सत्यवीर सिंह ने विचार व्यक्त किए। राजेश तरड़ ने द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। संयेाजन गोवर्धन चौधरी व हरखाराम के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें