CAT से ज्यादा XAT के लिए आए आवेदन, 25 फीसदी बढ़े रजिस्ट्रेशन, इन इंस्टीट्यूट में मिलेगा एडमिशन
देश के करीब 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट ( जैट ) आठ जनवरी को होगी। इस बार देश के युवाओं ने कैट से अधिक जैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरा है। जैट के कन्वेनर वश्वि वल्लभ के अनुसार इस बार जैट की परीक्षा में कुल 98,242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।जो पिछले साल की तुलना में करीब 25 प्रतिशत अधिक है।
इस बार कैट के आवेदन में भी 11 प्रतिशत आवेदकों की संख्या बढ़ी है। इस बार जैट के आवेदकों में नॉन इंजीनियर आवेदकों की संख्या अधिक बढ़ी है।कुल आवेदकों में 63.78 प्रतिशत पुरुष जबकि 36.21 प्रतिशत महिला आवेदक हैं। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 10 मिनट की होगी।
XAMI सदस्य
लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई
सेंट फ्रांसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SFIMR), मुंबई
सेंट जोसेफ प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु
सेंट एलॉयसियस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु
जेवियर बिजनेस स्कूल (एक्सबीएस), सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी, कोलकाता
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जेवियर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, बेंगलुरु,
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट एक्शन एंड साइंसेज (XIDAS), जबलपुर, एमपी
एक्सएलआरआई जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस रांची
जैट के जरिए एडमिशन देने वाले कुछ संस्थान
एशिया पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली
बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, पुणे
बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा
चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान पटना
दून बिजनेस स्कूल, देहरादून
फॉरे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली
आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय, जयपुर
आईएमटी, गाजियाबाद
MICA, अहमदाबाद
नई दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
शिव नादर, ग्रेटर नोएडा
वीआईटी, वेल्लौर
तक्षिला बिजनेस स्कूल, जयपुर
CAT 2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें