CBSE Board Exams 2023: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे CBSE की इस Fake वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन, पीआईबी ने किया आगाह
CBSE Date Sheet 2023:सीबीएसई एग्जाम नजदीक हैं, ऐसे में सोशल मीडििया पर परीक्षा पर फर्जी डेटशीट तो पहले ही वायरल हो चुकी है, अब एक ऐसी वेबसाइट का गोरखधंधा सामने आया है जो फर्जी और सीबीएसई बोर्ड के उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन के लिए मांग कर रही है। केंद्र के प्रेस इंफ्रोर्मेशन ब्यूरो ने इस वेबसाइट को लेकर फ्रॉड अलर्ट जारी किया है, जिसमें इस वेबसाइट के बारे में कहा गया है कि यह सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 के उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन फीस की मांग कर रही है। .पीआईबी ने कहा है कि cbsegovt.com एक फर्जी वेबसाइट है, इसका सेंट्रल एजुकेशन बोर्ड से कोई संबंध नहीं है।
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक के ट्वीट में कहा है कि फर्जी वेबसाइट (https://cbsegovt.com) पर बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फीस की मांग की जारी है, इस वेबसाइट का @cbseindia29 से कोई संबंध नहीं है। आपको बता दें कि सीबीएसई से संपर्क के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in है, जहां से स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड एग्जाम, डेटशीट और एडमिट कार्ड से जुड़ी सही जानकारी पाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सीबीएसई डेटशीट को लेकर भी पीआईबी ने एक अलर्ट जारी किया था, जिसमें फर्जी सीबीएसई एग्जाम की डेटशीट के वायरल होने की बात कही गई थी।
CBSECBSE Exam 2023Cbse News In Hindi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें