Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

IGNOU January 2023 Session: यूजी पीजी में री रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है 31 दिसंबर, इससे पहले कर लें रजिस्ट्रेशन

 

IGNOU January 2023 Session: यूजी पीजी में री रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है 31 दिसंबर, इससे पहले कर लें रजिस्ट्रेशन

IGNOU January 2023 Session:  इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटीने जनवरी सेशन 2023 के लिए री-रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख नजदीक आने वाली है। अब उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार विभिन्न मास्टर्स और अंडर ग्रेजुएट् कोर्सेज में आवेदन करना चाहते हैं वो 31 दिसंबर तक  ignou.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने अंडर ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम दो तीन साल की अधि के लिए रजिस्टर्ड किया था वे अगले साल, सेमेस्टर के लिए भी रजिस्टर कर सकते हैं।  आपको बता दें कि इग्नू का री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अंडर ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स औऱ सेमेस्टर प्रोग्राम के लिए है। इससे पहले इग्नू ने टीईई दिसंबर में प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी किया था। इग्नू का दिसंबर टर्म एंड एग्जाम 14 जनवरी से होगा और 28 जनवरी तक चलेंगे।  

IGNOU January 2023 admission: ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in पर क्लिक करें

2. होमपेज पर रि registration link पर क्लिक करें।

3. निर्देश पढ़ें और  “Proceed for re-registration” लिंक पर क्लिक करें।

4. पहली बार रजिस्ट्रेशन  कर रहे तो “New registration” लिंक पर क्लिक करें।

5. रजिस्ट्रेशन करें और पूरी जानकारी भरें।

6. अब रजिस्ट्रेशन फीस देकर सब्मिट करें।


 छात्र सेवा केंद्र:

इग्नू संपर्क सूत्र - ई-मेल : ssc@ignou.ac.in

टेलीफोन नं. -  011-29572513, 29572514 


छात्र पंजीकरण विभाग:

ई-मेल : csrc@ignou.ac.in, 

टेलीफोन नं. - 011-29571301, 29571528


IGNOUIGNOU Exam

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें