CUET की वजह से नहीं हुआ एकेडमिक कैलेंडर लेट, पढ़ाई प्रभावित नहीं: शिक्षा मंत्रालय
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के कारण केंद्रीय विश्वविद्यालय में एकेडमिक कैलेंडर लेट नहीं हुआ है, यह बात केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सुभाष सरकार ने सोमवार को कही। लोकसभा में पूछे गए एक लिखित सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि सीयूईटी एक व्यापक पैमाने पर आयोजित किया गया था, इसलिए कुछ टेक्निकल और जियोक्लाइमेट कारणों की वजह से स्टूडेंट्स को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा, कई जगह इसे दोबारा करवाना पड़ा।
मंत्री ने यह भी कहा कि सीयूईटी का पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा, इसकी कोई जानकारी हमारे पास नहीं है। सीयूईटी के जरिए स्टूडेंट्स एक से अधिक यूनिवर्सिटीज में एक सिंगल फॉर्म और फीस के जरिए आवेदन कर सके थे। इसके जरिए एडमिशन लेने में खर्च की लागत भी कम हुई। दरअसल कांग्रेस नेता दीपक बैज ने लोकसभा में लोकसभा में पूछा था कि क्या इस बार स्टूडेंट्स को केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के देरी हुई और इसकी वजह से एकेडमिक ईयर पीछे रह गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एकेडमिक सत्र के देरी होने के पीछे वजह लगातार कई सीयूईटी का रद्द होना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें