REET: राजस्थान में 48000 शिक्षक भर्ती का शेड्यूल जारी, देखें सब्जेक्ट वाइज टीचर की वैकेंसी
REET Main : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की शार्ट विज्ञप्ति ( RSMSSB Rajasthan Teacher Exam Notification 2022-2023 ) जारी कर दी गई है। राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा के फॉर्म 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक भरे जाएंगे। भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होगा। राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा का इंतजार करीब आठ लाख अभ्यर्थियों को है। पहले यह परीक्षा 4 और 5 फरवरी को होने वाली थी। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में राज्य सरकार ने लेवल-2 के 1500 पदों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब शिक्षक भर्ती 46500 की बजाय 48000 पदों पर होगी। शॉर्ट नोटिफिकेशन में टीएसपी और नॉन टीएसपी पदों का सब्जेक्टवाइज ब्योरा दिया गया है। रिक्त पदों में 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं।
शॉर्ट नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थी recruitment.rajasthan.gov.in पर SSO ID के माध्यम से लेवल-1 और लेवल-2 के (विषयवार) अलग अलग ऑनलाइन आवेदन करेंगे। विस्तृत विज्ञप्ति तथा जिलेवार पदों का विवरण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी कर दिया जाएगा। आवेदन को उसकी योग्यता व पात्रता के अनुसार संबंधित पद के लिए ऑनलाइन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अगर एक से अधिक पद की योग्यता व पात्रता होने पर प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड :- अध्यापक भर्ती परीक्षा 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक आवेदन होंगें ll@Rajasthanboard ll
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) December 14, 2022
नॉन टीएसपी के विज्ञापित पदों के लिए टीएसपी एरिया के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। टीएसपी एरिया के पदों केलिए केवल राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे।
संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा फीस, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण संबंधी प्रावधान, रिक्त पदों का वर्गीकरण, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, आयु में छूट के प्रावधान, परीक्षा की स्कीम व सिलेबस इत्यादि की सूचना के लिए विस्तृत विज्ञापन देखना होगा।
राजस्थान सबॉर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 19 जनवरी 2023 तक का समय दिया जाएगा. उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से शेड्यूल देख सकते हैं.
REET 2022 Schedule ऐसे चेक करें
- शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद 14-12-2022 Primary & Upper Primary School Teacher (Level-1 & Level-2) 2022 : Short Advertisement के लिंक पर जाएं.
- अब शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.
- इसे चेक करने के साथ प्रिंट भी लेकर रख सकते हैं.
रीट मुख्य परीक्षा
8 लाख के पास है पात्रता
लेवल- 1 - 203609
लेवल- 2 - 603228
सिलेबस, एग्जाम पैटर्न
रीट के बाद होने वाली लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल-1 सिलेबस (कक्षा एक से पांच) में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक, विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।
लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।
रीट जहां राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) ने आयोजित की, वहीं आरएसएमएसएसबी को अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें