BSEB Exam Calendar 2023 : बिहार बोर्ड ने एसटीईटी, डीएलएड, डीपीएड व अन्य परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया
BSEB Exam Calendar 2022-23: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी परीक्षा (STET), डीएलएड (फेस-टू-फेस), डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीपीएड और अन्य परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। बिहार बोर्ड (BSEB) की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, डीएलएड फेस टू फेस परा 28 जनवरी से 8 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। वहीं एसटीईटी 2023 के लिए रजिस्टट्रेशन प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी 2023 को समाप्त होगी। अभ्यर्थी आगे पीडीएफ फाइल में पूरा परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं-
वहीं डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए राज्य के डीएलएड कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जनवरी से 30 जनवरी 2023 तक चलेगी। इसके साथ ही डीपीएड के लिए रजिस्ट्रेशन 3 फरवरी 2023 से शुरू होगा और 10 फरवरी तक चलेगा।
एसटीईटी परीक्षा 6 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 24 मार्च को जारी किए जाएंगे। वहीं एसटीईटी की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने को 2 मई 2023 से 5 मई 2023 तक का समय दिया जाएगा। वहीं इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग हायर सेकंडरी लेवल भाषा के लिए एसटीईटी का रिजल्ट जून 2023 में घोषित किया जाएगा। डीपीएड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जून 2023 को शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 12 जून 2023 निर्धारित है। डीपीएड 2023 का रिजल्ट अगस्त/सितंबर 2023 में जारी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सिमुलतला अवासीय विद्यालय की 6वीं प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 3 जुलाई से शुरू होंगे ओर प्रवेश परीक्ष 12 अक्टूबर 2023 को होगी। वहीं सिमुलतला प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट नवंबर 2023 में घोषित किया जाएगा। इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है। हालांकि इसके लिए लेट फीस नहीं ली जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें