UKPSC PSC: तय समय से हो उत्तराखंड अपर पीसीएस मेन्स परीक्षा, अभ्यर्थियों ने रखी मांग
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड स्टेट अपर सबऑर्डिनेट मेन्स परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। मेेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूकेपीएससी कैलेंडर के अनुसार मेन्स परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित कराई जाएगी। जो पहले 28 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली थी। तय समय पर बिना किसी दिक्कत के परीक्षा कराएं जाने को लेकर मेन्स परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की।
बातचीत के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा तय समयाविधि पर नहीं होने से युवाओं का मनोबाल टूटता है। साथ ही साथ उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी के नकल विरोधी कानून की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नकल विरोधी कानून में मुताबिक अगर कोई अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर 3 साल और 5 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान है। अगर वहीं अभ्यर्थी दूसरी बार भी ऐसा करता पकड़ा जाता है तो उसकी सजा दोगुनी हो जाएगी।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अभ्यर्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि परीक्षा तय समयसारिणी के अनुसार की आयोजित की जाएगी। परीक्षा को समय को लेकर फैल रही इन अफवाहों पर अभ्यर्थी बिल्कुल भी ध्यान न दें। इसके साथ ही साथ कुछ असामाजिक तत्व जो इस तरह की अफवाहों को फैला रहे हैं उनके खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें