UPSSSC : यूपीएसएसएससी निकालेगा 3436 पदों पर भर्ती, 906 वैकेंसी के लिए PET स्कोर की जरूरत नहीं
UPSSSC Recruitment 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्रुप सी कृषि प्राविधिक सहायक के 3446 पदों पर जल्द भर्तियां करने जा रहा है। इन भर्तियों में पुराने 906 पदों पर पुराने आवेदकों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) से छूट देते हुए मौका दिया जाएगा। आयोग इसके लिए जल्द आवेदन लेने की तैयारी कर रहा है।
एक साथ लिए जाएंगे आवेदन
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को कृषि विभाग से प्राविधिक सहायक के रिक्त 3446 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव मिला है। इसका मिलान करते हुए रिक्तियों के आधार पर भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन निकालने की तैयारी है। आयोग 906 पदों को छोड़ कर शेष 2540 पदों के लिए नए अभ्यर्थियों को मौका देगा। इसके लिए पीईटी में शामिल होने वालों को पात्र माना जाएगा।
20 सालों से भटक रहे
लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश ने अक्तूबर 2013 में ग्रुप सी के 6628 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा था। इसमें कृषि प्राविधिक सहायक के 906 पद भी शामिल थे। अन्य पदों पर भर्तियों के बाद कृषि विभाग ने नियुक्ति दे दी, लेकिन इन 906 पदों पर चयनितों को नियुक्ति नहीं दी गई। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें नई भर्तियों में आवेदन करने और आयु सीमा में छूट देने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें