Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

Delhi Home Guard Recruitment 2024: दिल्ली में 10285 होमगार्ड के पदों पर भर्ती शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

 

Delhi Home Guard Recruitment 2024: दिल्ली में 10285 होमगार्ड के पदों पर भर्ती शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Delhi home guard bharti 2024- डायरेक्टरेट जनरल ऑफ होम गार्ड्स नई दिल्ली ने 10285 होम गार्ड्स की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल ही उपराज्यपाल ने दिल्ली में 10,000 नए होम गार्ड जवानों की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। साथ ही मार्च 2024 तक भर्ती पूरी करने के आदेश दिए गए थे। होम गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए अभी आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। आज से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर अब एप्लाईके साथ आवेदन शुल्क का मैसेज भी लिखा आ रहा है। साथ आवेदन से जुड़े सभी दिशा र्निदेश भी जारी कर दिए गए हैं।



इस भर्ती के लिए 24 जनवरी से आवेदन शुरू हुए हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2024 रखी गईहै। उम्मीदवारआधिकारिक वेबसाइट https://dghgenrollment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को तीन साल के लिए नियुक्ति किया जाएगा, जिसे दो और सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 20 से 45 साल हो सकती है। उम्मीदवार 2-01-1979 से पहले और 1-1-2004 के बाद पैदा न हुआ हो। (पूर्व सैनिकों/पूर्व-सीएपीएफ कर्मियों के लिए 54 वर्ष तक)


ऊंचाई: पुरुष के लिए न्यूनतम 165 सेमी और महिला के लिए 152 सेमी।

एक बार कोई अभ्यर्थी शारीरीक जांच प्रक्रिया को पार कर लेता है तब वो Computer-based Entrance Test (CBT) के योग्य होगा। फरवरी 2024 के पहले हफ्ते में Physical Measurement and Efficiency Test (PMET)होगा। इसके बाद सीबीटी होगा। फाइलन रिजल्ट मार्च 2024 में घोषित किए जाएंगे। 


होम गार्ड महानिदेशालय (डीजीएचजी), नई दिल्ली

पदों का नाम -होम गार्ड

रिक्तियों की संख्या -10285

अधिसूचना जारी होने की तिथि -23 जनवरी 2024

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि -24 जनवरी 2024

आवेदन की अंतिम तिथि -13 फरवरी 2024  

आधिकारिक वेबसाइट -https://dghgenrollment.in/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें