GK Trending Quiz: किस लिपि को सभी लिपियों का जन्मदाता कहा गया? जीनियस भी नहीं दे पाए जवाब
GK Trending Quiz: हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.
सवाल - भारत का सबसे पुराना जिला कौन सा है?
जवाब - पूर्णिया जिला भारत के सबसे पुराने जिलों में से एक है और यह ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा साल 1770 में अस्तित्व में आया.
सवाल - किस काल की लिपि को चित्राकार लिपि कहा जाता है?
जवाब - सिन्धु काल की लिपि को चित्राकार लिपि कहा जाता है.
सवाल - भारत में हिंदी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
जवाब - भारत की दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बंगाली है. देश में 9.72 करोड़ लोग बांग्ला बोलते हैं.
सवाल - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम बताएं?
जवाब - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम मेरियाना गर्त है.
सवाल - किसने कहा 'मध्य रात्रि के टकोर पर, जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा'?
जवाब - इन प्रेरणा शब्दों का इस्तेमाल जवाहरलाल नेहरू ने किया था.
सवाल - भारत का कौन सा राज्य कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना?
जवाब - गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा.
सवाल - किस लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है?
जवाब - ब्राह्मी लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है.
सवाल - क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई थी?
जवाब - राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत 1988 में हुई थी, जिसका उद्देश्य 15 से 35 साल की आयु वर्ग के सभी निरक्षर व्यक्तियों को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करना था.
सवाल - केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहां पर स्थित है?
जवाब - केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान कर्नाटक के मैसूर में स्थित है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें