Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 24 जनवरी 2024

UPPSC : UP Police Constable की नौकरी करने वाले दीपक अब बनें एसडीएम



 UPPSC : UP Police Constable की नौकरी करने वाले दीपक अब बनें एसडीएम

UPPSC PCS -यूपी पुलिस में कांस्चटेबल की नौकरी करने वाले दीपक सिंह के लिए यह खुशी का पल है, क्योंकि अब वो कांस्टेबल नहीं बल्कि एसडीएम बन गएहैं। दीपक ने यूपीपीएससी पीसीएस में 20वीं रैंक हासिल की है। दीपक की सफलता का सफर थोड़ा लंबा है। वे उत्तर प्रदेश, बाराबंकी के एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता एक किसान हैं। 2018 में यूपी पुलिस भर्ती में उन्हें कांस्टेबल के पद पर नौकरी मिल गईहै और फिर तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। दीपक ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए चुनौतियों का सामना किया। यही वजह है कि 2023 पीसीएस परीक्षा में वे डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल करने में कामयाब हुए।


गांव में दिखी खुशी की लहर

तहसील रामनगर के सेमरायं निवासी किसान के पुत्र ने पीसीएस परीक्षा पास कर ली है, जिससे गांव के लोग बहुत खुश हैं। उसने यह मुकाम पहले ही प्रयास में हासिल किया है। सेमरायं निवासी किसान अशोक सिंह के पुत्र दीपक सिंह इन दिनों हरदोई में पुलिस विभाग में तैनात है। वहीं उसने पीसीएस की तैयारी की और पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर गया। इस कामयाबी पर उसके पिता व मां तथा गांव के लोग बहुत खुश हैं।


पिता ने बताया कि इंटर की परीक्षा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज बाराबंकी से पास करने के बाद बीए लखनऊ विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया। मेरिट अच्छी होने से 2013-2014 में पुलिस की उसे नौकरी मिल गई। वह इस समय हरदोई में पुलिस लाइन में तैनात हैं। पिता बताते हैं कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत तेज है। कक्षा 8 के बाद बाहर ही पढ़ाई की। उसका छोटा भाई आलोक सिंह इंटर में है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2023 परीक्षा का परिणाम कल जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। पीसीएस में सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता में टॉप किया है। प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के स्वास्तिक श्रीवास्तव तीसरे नंबर पर आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें