तबादलों की तैयारी, भाजपा विधायक सक्रिय ,डिजायर के लिए विधायकों के पास आने लगी अर्जियां
जयपुर. राज्य की भजनलाल सरकार जल्द ही तबादलों से बैन हटाएगी। आठ फरवरी के बाद किसी भी दिन इसके आदेश जारी हो जाएंगे। विभागों ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। तबादलों को लेकर भाजपा के विधायक सक्रिय होने लगे हैं। इन विधायकों के पास तबादला चाहने वाले लोगों के साथ कार्यकर्ता भी आ रहे हैं और डिजायर के लिए आवेदन भी दे रहे है। हालांकि ये अभी साफ नहीं हुआ है कि विधायकों की डिजायर कितनी चलेगी।
सूत्रों के अनुसार भाजपा सरकार की ओर से 10 दिन के लिए तबादलों में छूट दी जा सकती है। ऐसे में सरकार और विभागों के पास कम समय रहेगा। विभागों की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। तबादलों से बैन हटने के तुरंत बाद इसकी कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने तो सभी महानिरीक्षकों, जयपुर- जोधपुर के कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को एक परिपत्र भी जारी कर दिया है। इसमें उन्हें बैन हटते ही पुलिस विभाग की स्थानांतरण नीति के अनुसार ही तबादले करने की बात कही है, ताकि कोई परेशानी नहीं आए।
अगले माह लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। ऐसे में सरकार पहले ही यह कवायद पूरी करना चाह रही है। हालांकि भाजपा सरकार के गठन के बाद बड़े स्तर पर आइएएस, आइपीएस, आरएएस अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं, लेकिन अन्य अधिकारियों के तबादले नहीं हुए हैं। ये अधिकारी और कर्मचारी तबादलों का इंतजार कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें