Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

RRB Technicians Recruitment 2024: रेलवे में 9000 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द, पूरा पेपर करने के लिए मिलेगा केवल एक घंटा

 

RRB Technicians Recruitment 2024: रेलवे में 9000 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द, पूरा पेपर करने के लिए मिलेगा केवल एक घंटा

RRB CBT Exam for Technicians: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सहायक लोको पायलट पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया के बाद एक जरूरी भर्ती अभियान की योजना का खुलासा किया है. एक हालिया नोटिस (सीईएन नंबर 02/2024) में, आरआरबी ने टेक्नीशियनों की भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने की घोषणा की है. बोर्ड इस भर्ती के लिए सेंट्रलाइज्ड रोजगार नोटिफिकेशन तैयार करने के फाइनल फेज में है, जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.


एक बार जारी होने के बाद, आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और अपने संबंधित आरआरबी क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लगभग 9,000 वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.


Technician Recruitment Process Overview

टेक्नीशियन भर्ती प्रक्रिया में दो फेज की परीक्षा होगी, जिसमें पहला फेज कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और दूसरा फेज सीबीटी शामिल होगा. 


फर्स्ट फेज सीबीटी 


टाइम: 1 घंटा 

सवालों की संख्या: 75 


क्वालिफाइंग मार्क्स: अनरिजर्व कैटेगरी - 40%,


ओबीसी - 30%, 

एससी - 30%, 

एसटी - 25% 


सब्जेक्ट: मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/करंट अफेयर्स


सेकंड फेज सीबीटी 

टाइम: 2 घंटा 30 मिनट

पार्ट A (90 मिनट) और पार्ट B (1 घंटा)


पार्ट A

सवालों की संख्या: 100


क्वालिफाइंग मार्क्स: अनरिजर्व कैटेगरी - 40%, 


ओबीसी - 30%, 

एससी - 30%, 

एसटी - 25% 


विषय: मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/करंट अफेयर्स


पार्ट B


टाइम - 1 घंटा

सवालों की संख्या - 75 

क्वालिफाइंग मार्क्स - सभी कैटेगरी के लिए 35 फीसदी


सब्जेक्ट - संबंधित ट्रेड से पूछे जाएंगे सवाल

फर्स्ट फेज सीबीटी में सफल उम्मीदवार दूसरे फेज सीबीटी के लिए आगे बढ़ेंगे, जिसमें दोनों फेज में निगेटिव मार्किंग लागू होगा. व्यापक परीक्षा प्रक्रिया का उद्देश्य रेलवे कार्यबल के लिए योग्य और सक्षम टेक्नीशियनों का चयन सुनिश्चित करना है.


ये है शेड्यूल


  • एंप्लॉयमेंट न्यूज में इसके लिए नोटिफिकेशन फरवरी 2024 में ही जारी किया जाएगा. 
  • इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च अप्रैल 2024 में होगी. 
  • इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच संभावित है. 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी 2025 में जारी होने की उम्मीद है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें