निर्वाचन कर्मियों को 30 मार्च तक देना होगा ब्योरा
प्रयागराज। लोकसभा चुनाव 2024 में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की ओर से सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर कर्मचारियों के बैंक खाते का ब्योरा मांगा गया है जिससे समय से सभी का डेटा समय से फीड हो जाए और चुनाव के बाद भुगतान में समस्या न हो।
कर्मचारियों को निर्धारित प्रारूप में नाम जैसा बैंक खाते में दर्ज हो (अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में), बैंक खाता नंबर, बैंक का आईएफसी कोड बैंक का नाम, अपना मोबाइल नंबर, अगर हो तो ई-मेल आईडी अनिवार्य रूप से 30 मार्च तक देना है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से संगम सभागार कलक्ट्रेट के प्रथम तल पर बनाए गए कंट्रोल रूम में सूचना देनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें