वो क्या है जो एक मिनट में एक बार, एक क्षण में दो बार, लेकिन हजारों वर्षों में कभी नहीं आता है?
General Knowledge Quiz: अक्सर जॉब इंटरव्यू में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं में जितनी भूमिका अन्य विषयों की होती है, उतने ही महत्वपूर्ण विषय जीके और करेंट अफेयर्स भी हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है.
वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब लेकर आए हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप अपनी आईक्यू टेस्ट कर सकते हैं....
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है, जिसके पेट में दांत होते हैं ?
जवाब - केकड़ा
सवाल- भारत में सबसे ज्यादा वन कौन से राज्य में है ?
जवाब - भारत में सर्वाधिक वनों वाला राज्य मध्य प्रदेश है.
सवाल- पेड़ के कौन से भाग से काफी बनाई जाती है ?
जवाब - बीज से
सवाल- भारत में कौन से जानवर को खरीदना जुर्म माना जाता है ?
जवाब - भारत में शेर को खरीदना जुर्म माना जाता है.
सवाल- वह क्या है जो एक मिनट में एक बार, एक क्षण में दो बार, लेकिन हजारों वर्षों में कभी नहीं आता है?
जवाब - अल्फाबेट "एम" है, जो एक मिनट (Minute) में एक बार, एक क्षण (Moment) में दो बार, लेकिन हजारों वर्षों (Thousands of Years) में कभी नहीं आता.
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसके 6 चेहरे हैं, लेकिन वह मेकअप नहीं करती, उसकी इक्कीस आंखें हैं, लेकिन वह देख नहीं सकती?
यह क्या है?
जवाब - पासा ही वह चीज है, जिसके 6 चेहरे हैं, लेकिन वह मेकअप नहीं करती, उसकी इक्कीस आंखें हैं, लेकिन वह देख नहीं सकती.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें